काली बाड़ी मंदिर जो मॉल रोड पर स्थित है, यह शिमला में आने वाले पर्यटकों को धार्मिक आस्था के लिए आकर्षित करता है। यह काली माता को समर्पित एक हिन्दू मंदिर है जो बांटनी हिल पर है। इसे श्यामला भी कहा जाता है और ऐसा कहा जाता है कि इसी के नाम पर शिमला शहर का नाम पड़ा। ऐसा कहा जाता है कि श्यामला देवी जाखू के आस पास रहा करती थीं।
एक बंगाली ब्राह्मण- राम चरण ब्रह्मचारी ने १८४५ में इस काली बारी मंदिर को बनवाया था जो जाखू हिल पर रोथनी कैसल नामक जगह पर थी। और इसी के आधार पर कोलकाता का दक्षिणेश्वर काली मंदिर भी बना है जो कोलकाता के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है।
काली बाड़ी मंदिर शहर के मध्य में स्थित है और एक आकर्षक खूबसूरती के साथ पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। आस-पास की प्राकृतिक सुंदरता एक अलग आकर्षण कर कारण है।
काली बाड़ी मंदिर के आस-पास के पर्यटन स्थल: –
• द रिज
• द मॉल
1 Pingback